The song ‘Kyun’ performed by Savage featuring MC Insane and lyrics of this song also crafted by them, under the production of z4nemusic. Below, you will find Kyun Lyrics by Savage.
Kyun Savage Lyrics
क्यों ऊ ऊ
तुम ख़्वाबों में आके
क्यों नींदें चुराते हो
क्यों ऊ ऊ
तुम बातें जो करते
ना उनको निभाते हो
क्यों ऊ ऊ
तुम मिलके भी मुझसे
ना आंखें मिलाते हो
क्यों ऊ ऊ
क्यों ऊ ऊ
नहीं आती हैं नींद कोई दवा तो दो
जियें क्यों कोई वजह तो हो
टूटे दिल से लगी हुई सदा हो तुम
जो ना हो साकी है पूरी वो वफ़ा हो तुम
एक सज़ा हो तुम
जो बस काट रहे हैं
लेलुं दाख तेरा दामन तेरा पक रे
मेरे दिल से तू आके तू अबाध रहे
मेरे अलावा तो सब कुछ उसे याद है
पास में रे यह कलाम कुछ हम
नहीं समझ सके दुनिया के निजाम कुछ वफा पे
जुर्माना बेवफा का इ नाम कुछ भुलाए ना
भूले चाहे मुझे ऐसे नाम कुछ चीजें और नमाज
तो वैसे ही अब पे कजा रही कर्ज रहे ऐसे कि
कर सके अब मदा नहीं आज हम कल तुम जिंदगी
का पता नहीं बसती है दुनिया तेरे दिल में
बस मेरी जगह नहीं हालत अजीब और दिल मेरा
सर्द है मैं रहता हूं जमीन पे तेरा ठिकाना
अर्श है खाली मकान कुछ तस्वीरों पे अब
गर्द है दवा जिसकी मिल जाए वो कैसा मर्ज
है भूल जाने में तुझे शायद है भलाई मेरी
हर शय में तेरी ही शबी दिखाई तेरी खुद ही
देखो ना आख ये लिखाई मेरी तुम नहीं आए बस
मुस्तकिल यादें आई तेरी यही र्स मेरी
जिंदगी का तेरे बिना कैसे हमने इधर जीना
सीखा पिया जाम वो जो कभी हमने पीना नहीं
था किसी ने सब कुछ देके ऐसे छीना नहीं था
वो भी परेशान हम सुधरती नहीं जिश शहर से
वफा तुम उधर के नहीं हम भी इंतजार करें वो
गुजरते नहीं अगर तुम मैं दे वफा थे तो यू
मु करते नहीं
क्यों तुम ख्वाबों में आंखें क्यों नींदे
चुराते हो
क्यों तुम वादे जो करते ना उनको निभाते हो
क्यों तुम मिलके भी मुझसे ना आंखें मिलाते हो
क्यों
क्यों नींद से जगा के तुम यूं सो गए मेरा
नाम लेके और किसी के हो गए मानए बात मेरी
जानना एहसास तुम्हें आज की मैं कौन तभी
कहती हो तुम गो अवे मेरे जाने पे तो शायद
तुम ना रोओगे हम एक ना हो पाते कभी दो
होके तुम इंसान को तो आके पहले जान लेते
हो फिर तरीके से तुम अपने उसकी जान लेते
हो जिस दिन शाम को तू मिलती थी मुझे उस
दिन रात की तो बात ही कुछ और थी मेरी मेरी
कही हुई बातों पे तुम गौर थी देरी जो तुम
ना हो तो जिंदगी है मौत सी मेरी दिल तो
करता है कि पहले जैसा ग्लो करूं फिर मैं
रो पडू फिर काफी लो करूं फील मैं आया हूं
पर तुम मुझे इग्नोर करो फिर मैं भरता मेरी
ग्लास और फिर दो करू फिल बुरी हरकतें पर
बुरा मैं इंसान नहीं हूं इस्तेमाल करके
तोड़ो वो समान नहीं हूं मैं चाहता नहीं कि
मैं इतना कमजोर दिखू कुछ और हूं मैं आजकल
कुछ और दिखू तुम ख्वाबों में आके क्यों
नींदे चुराते हो
क्यों तुम मिलना नहीं चाहते पर दिल से
नहीं जाते हो
क्यों जो तेरा है उसको तुम इतना तड़पाते हो
क्यों जहां जाना मना है अब वही तुम जाते हो
क्यों खत मैंने भेजे जितने भूल जाना सबको
घूमते घूमते यूं ना भूल जाना घर को ढूंढते
ढूंढते हूं मैं मिला मेरे रब को कहते मुझे
दिल को निकाल के तुम रख दो कहते हैं इससे
खेलते हैं लोग ना जाने कितनी परेशानी
झेलते हैं लोग मैं दुनिया गवा बैठा हूं बस
तेरे लिए तुम सोचते ही रहे कि क्या कहते
हैं लोग तुम्हें रखता मैं सभी से ऊपर तुम
ना आए ना बताए कि अब
और कितना टाइम आई एम
सो हाई हूं मैं जमीन से ऊपर खलेगी मेरी
कमी जरूर पर अब तुम खो चुके हो मुझे और
मैं खो चुका हूं खुद को अब तो टूट गया घर
तुम उस गली में ना भटको उसमें रहता एक
इंसान था जो तेरे लिए जिया क्या फायदा कि
उसने इतना तेरे लिए किया किसी से नहीं
जुड़े उसके ब्रोकन पीसेज मेरे कब्र पे तुम
देना अपने किसेस मेरी हंसी नहीं थी रियल
लेकिन दिस इज ये लास्ट स्माइल क्योंकि अब
ना मिलेंगे तेरे दिल त से में गायब ना मैं
लायक तेरे प्यार का तो वक्त मेरा जाया किए
बिना चला जाऊंगा तू वफा मेरी छोड़ के बस
धोखे खाती रही मिलना ऊपर मुझे बाकी बची
बातें भी बताऊंगा
Written by: Savage / MC Insane